बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर (Bigg Boss OTT 2 winner) और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. नोएडा के सेक्टर 49 ( Noida Sector 49 ) थाने में यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दरअसल, नोएडा पुलिस ( Noida Police ) और वन विभाग की टीम ने 5 सपेरे गिरफ्तार किए हैं. उनके पास से 5 कोबरा ( King Cobra) और कुछ पॉइजन बरामद हुए हैं. सपेरों ने बताया कि वो एल्विश यादव के स्नेक बाइट (snake poison) सप्लाई करते थे. हालांकि Elvish Yadav अब CM Yogi Adityanath से मामले में मदद की गुहार लगा रहे हैं. इधर खबर है कि Rajasthan Police ने हिरासत में लेकर छोड़ दिया. हालांकि बताया जा रहा है कि Noida Police से बातचीत के बाद ही उसे छोड़ा गया है.
#ElvishYadav #SnakePoison #Elvish #RajasthanPolice #NoidaPolice
~PR.252~ED.110~GR.123~HT.96~